CM Yogi के बयान के बाद विवाद, जनसंख्या दिवस बना सियासी विवाद दिवस | India Chahta Hai

2022-07-11 739

उत्तर प्रदेश में देश की सबसे ज्यादा आबादी बसती है...जाहिर है राज्य के मुख्यमंत्री के लिए ये चिंता की बात है क्योंकि बड़ी जनसंख्या में सीमित संसाधन हर एक शख्स तक पहुंचाना आसान नहीं है...बढ़ी जनसंख्या विकास की रास्ते में भी रुकावट बनती है....यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं...विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण की बात तो की लेकिन उसमें संतुलन का IF और BUT लगा दिया...आखिर सीएम योगी की निगाहों मेंक्या है और निशाने पे क्या है...इसके लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट